बिलासपुर: किराए के मकान में रहकर युवक ने मकान मालिक की बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर उसका लगातार यौन शोषण किया. जब शादी की बात आई, तब युवक ने शादी के लिए युवती से 25 लाख रुपये की डिमांड की. इस पर पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय छात्रा अपने माता-पिता के साथ रहती है. आरोप है कि साल 2013-14 में पेंड्रा कोटमी निवासी दिलीप गुप्ता उनके मकान में किराएदार के तौर पर आया. वो आईटीआई में पढ़ रहा था.
प्रेमजाल में फंसाया
युवक ने पीड़िता से दोस्ती बढ़ाई और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. उसने उसके माता-पिता को भी शादी करने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद वह युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. वहीं युवती ने जब शादी करने के लिए कहा, तक युवक बेरोजगारी का हवाला देते हुए शादी की बात को टालने लगा.