बिलासपुर:सरकंडा क्षेत्र को शहर से जोड़ने वाली पुरानी अरपा पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां बैठे एक युवक महावीर ने अचानक नदी में छलांग लगा दी. जहां युवक की डूबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिलासपुर: युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, शव बरामद - युवक की डुबने से मौत
बिलासपुर के सरकंडा में दो युवक की आपसी बहस में एक युवक ने अरपा नदी में छलांग लगा दी. जहां नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
![बिलासपुर: युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, शव बरामद man jumped into the Arpa River in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5853947-1007-5853947-1580067362890.jpg)
नदी में छलांग
युवक ने नदी में लगाई छलांग
आस-पास के लोगों ने बताया की 2 युवक पुल के पास बैठकर शराब पी रहे थे, इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. इसके बाद एक युवक ने गुस्से में आकर नदी में छलांग लगा दी. घटना के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पाकर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि दोनों युवक शहर के ही एक निजी हॉटल में काम करते थे. फिलहास पुलिस युवक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.