तखतपुर/बिलासपुर:तखतपुर विधानसभा के सकरी क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का शव निर्माणाधीन कॉलोनी में फांसी के फंदे पर झूल रहा था. फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह अज्ञात बता रही है.
बिलासपुर: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - Lockdown in Chhattisgarh
तखतपुर विधानसभा के सकरी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने पास ही के निर्माणाधीन कॉलोनी में फांसी लगाई है.
सकरी थाना के पास हांफा रोड में देवानंद सूर्यवंशी ने एक निर्माणाधीन कॉलोनी में फांसी लगा ली. उस जगह के चौकीदार ने बताया कि वह दोपहर को शौच के लिए गया हुआ था जब लौटा तो एक लड़की जोर से चीख रही थी. जब वहां जाकर देखा तो युवक फंदे पर झूल रहा था. चौकीदार ने घटना की जानकारी तत्काल ठेकेदार को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि कॉलोनी का गेट बंद था युवक पीछे की गेट से अंदर गया था. पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुटी हुई है.