छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिल्हा थाने के सामने फांसी पर लटका युवक, पुलिस जांच में जुटी - बिल्हा में युवक ने की आत्महत्या

बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र में थाने के सामने एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.

man hanged in front of Bilha police station
बिल्हा में युवक की मौत

By

Published : Oct 11, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 2:24 PM IST

बिलासपुर:रविवार की सुबह बिल्हा थाने में हड़कंप मच गया. थाना परिसर में लगे एक पेड़ पर युवक की फांसी से लटकी लाश मिली है. इसकी खबर लगते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया. मृतक बेमेतरा जिले के संबलपुर गांव का बताया जा रहा है.

पढ़ें- बिलासपुर: तालाब में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत

युवक गोलू यादव बेमेतरा से बिल्हा अपने ससुराल आया हुआ था. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी के अनुसार गोलू यादव की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, वह कुछ दिन पहले की अपने ससुराल आए हुए थे. जो रविवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच घर से निकले हुए थे. फिलहाल पुलिस परिवार के बाकी सदस्यों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मृतक के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ कर बयान ले रही है.ससुराल पक्षवालों को भी थाना बुलाकर पूछपरख कर रही है. पुलिस को आशंका है कि किसी विवाद की वजह से परेशान युवक ने खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया होगा.

परिजनों से पूछताछ जारी

पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. इस बीच एक सवाल पुलिस के सामने ये भी है कि युवक ने पुलिस स्टेशन के पास ही आकर आत्महत्या क्यों की होगी. फिलहाल सभी के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

Last Updated : Oct 11, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details