बिलासपुर : लालपुर के बोइरखोली के पास एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है. मरने वाले व्यक्ति का नाम बेदुराम कैवर्त बताया जा रहा है. बेदुराम कोटा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 में बाबू के पद पर पदस्थ था. बेदूराम के आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है.
बेदुराम कैवर्त पड़ावपारा राम मंदिर के पास रहता था, जो कि बाबू के पद पदस्थ था, जिसे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने घूंस लेते रंगेहाथों पकड़ा था. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई थी. बेदुराम लंबे समय से निलंबित चल रहा था. लोगों का कहना है कि बेदुराम ने परेशानी की वजह से खुदकुशी की होगी.