छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में नौकरी के लिए दस्तावेजों में जालसाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur Crime News नौकरी के लिए दस्तावेजों में जालसाजी करने वाला आरोपी थाना सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सीआरपीएफ भर्ती बिलासपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने आया था.

forgery in documents for job
नौकरी के लिए दस्तावेजों में जालसाजी

By

Published : Sep 29, 2022, 11:10 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 11:17 AM IST

बिलासपुर:प्रवेश सिंह भर्ती केन्द्र में सुबह 9 बजे उपस्थित हुआ. नियमानुसार बायोमेट्रिक के परीक्षण के उपरांत अभ्यर्थी दस्तावेजों के जांच के लिए सक्षम अधिकारी के पास भेजा गया. दस्तावेजों की जांच के दौरान उन अधिकारियों को यह संदेह हुआ कि यह अभ्यर्थी पहले भी यहां दस्तावेजों की जांच हेतु आया था. संदेह होने पर अभ्यर्थी द्वारा पेश सभी दस्तावेजों की विधिवत जांच करने के बाद यह पता चला कि अभ्यर्थी प्रवेश सिंह इससे पहले 14/09/2022 को दशरथ सिंह नाम व रोल नम्बर 6202108285 के तहत पहले भी इस ग्रुप केन्द्र में भर्ती बोर्ड में दस्तावेजों कि जांच एवं मेडिकल जांच में सम्मिलित हो चुका है. बोर्ड के पीठासीन अधिकारी द्वारा अयोग्य घोषित किया गया है. Bilaspur Crime News

अभ्यर्थी प्रवेश सिंह का बायोमेट्रिक जांच के दौरान फिंगर प्रिंट और फोटो एक है. लेकिन अलग-अलग दस्तावेज व नाम के साथ सम्मिलित हुआ है. अभ्यर्थी द्वारा जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र भी फर्जी लग रहा था.

Bilaspur crime news: सहकारी बैंक के रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी

सकरी पुलिस ने आरोपी प्रवेश सिंह को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया. आरोपी प्रवेश सिंह के विरूद्व सबूत पाये जाने पर सकरी पुलिस ने विधिवत गिरफतार न्यायालय में पेश किया.

Last Updated : Sep 30, 2022, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details