बिलासपुर: ट्विटर हैंडल के माध्यम से रेलवे स्टेशन को उड़ाने वाले ट्वीट से जोन में हड़कंप मच गया था. भारी मशक्कत के बाद बेमेतरा पुलिस से संपर्क कर रेलवे पुलिस ने ट्वीट करने वाले आरोपी युवक को पकड़कर राहत की सांस ली है.
यह है पूरा मामला
बिलासपुर: ट्विटर हैंडल के माध्यम से रेलवे स्टेशन को उड़ाने वाले ट्वीट से जोन में हड़कंप मच गया था. भारी मशक्कत के बाद बेमेतरा पुलिस से संपर्क कर रेलवे पुलिस ने ट्वीट करने वाले आरोपी युवक को पकड़कर राहत की सांस ली है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, बुधवार शाम को बिलासपुर रेलवे स्टेशन को ट्विटर के माध्यम से बम से उड़ाने की अफवाह से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. ट्विटर हैंडल से IRCTC को स्टेशन में बम होने की धमकी गई थी. खबर के बाद RPF और GRP और तोरवा पुलिस कई घंटे तक स्टेशन और तारबाहर से चुचुहियापारा तक छानबीन करती रही. वहीं प्लेटफार्म में मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड के साथ चप्पे-चप्पे को छाना गया. यात्रियों के बैग की भी जांच की गई. रेलवे पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से मैसेज भेजने वाले जगदेव नामक युवक की तलाश शुरू की, बेमेतरा पुलिस से संपर्क कर RPF ने ग्राम ठेलका निवासी जगदेव नाम के युवक के होने के संबंध में पड़ताल की और आखिर कर उसे पकड़ लिया गया.
युवक ने लगाए आरोप
युवक का कहना है कि जब वह बुकिंग काउंटर में टिकट लेने पहुंचा, तो वहां मौजूद महिला बुकिंग क्लर्क ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए उसे अनपढ़, गवार, छत्तीसगढ़िया कहा. टिकट पर बचे 5 रुपए वापस नहीं लौटाए. इस घटना से अपमानित होकर उसके दिल को बहुत ठेस पहुंचा. इसके बाद उसने IRCTC के ट्विटर अकाउंट पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद नाराज होकर उसने एक बार फिर ट्वीट किया जो सिर्फ अपने अपमान को लेकर रेलवे को परेशान करने के लिए किया था. साथ ही आरोपी देखना चाहता था कि यात्रियों की सुरक्षा पर रेलवे कितना सतर्क है .
बता दें की रेलवे स्टेशन में बुकिंग क्लर्क का यात्रियों से व्यवहार सही नहीं होने की शिकायत आए दिन मिलती रहती है. कुछ जिम्मेदार कर्मचारी यात्रियों से सम्मान करने के बजाय उन्हें अपमानित कर देते हैं. कई ऐसे लोग हैं जो इसकी शिकायत नहीं करते और अपने तक ही बात सीमित रख लेते हैं.