छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नकली पिस्टल अड़ाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - सिरगिट्टी थाना क्षेत्र

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में नकली पिस्टल अड़ाकर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पेट्रोल पंप कर्मियों ने पहले एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. वहीं उसके फरार साथी को भी पुलिस ने देर रात गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

Robbery accused arrested
लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 8:36 AM IST

बिलासपुर: सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में नकली पिस्टल अड़ाकर लूटपाट करने वाले आरोपियों को पेट्रोल पंपकर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तिफरा मुख्यरोड पर नकली पिस्तौल अड़ाकर लूटपाट करने वाले दो में से एक आरोपी को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पकड़ लिया, वहीं दूसरा आरोपी उस समय फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने देर रात उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

घटना 14 दिसंबर की रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का ये मामला है. बाइक से दो युवक गुंबर पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे. इसी दौरान पीछे बाइक पर बैठे युवक ने अचानक पिस्तौल निकालकर उसे ड्यूटी पर तैनात सूरजभान केवट नाम के पेट्रोल पंप कर्मी पर टिका दिया. इसके बाद आरोपी गल्ले से 4 हजार रुपए लेकर भागने लगा.

पढ़ें:कवर्धा: चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरी के सामान के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

तिफरा का रहने वाला है आरोपी

आरोपी को भागता देख सूरजभान ने अपने साथियों को आवाज दी. जिसके बाद सुनील ध्रुव के साथ मिलकर अन्य पेट्रोल पंप कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. उन्होंने आरोपी को पास में ही तैनात पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए युवक ने अपना नाम नरेश कुमार पांडेय (24 साल) महाराणा प्रताप नगर, तिफरा का रहने वाला बताया. आरोपी लूटपाट करने के लिए अपने साथी सोनू यादव उर्फ ईश्वर के साथ पेट्रोल पंप में आया था. जो मौका पाकर वहां से फरार हो गया.

पकड़ा गया दूसरा आरोपी

सिरगिट्टी पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. देर रात पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए रुपए और नकली पिस्तौल बरामद कर लिया है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details