छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: मलेरिया और टाइफाइड ने पसारे पांव, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

मरवाही इलाके में मलेरिया और टाइफाइड बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम मरवाही पहुंची. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

By

Published : Jun 2, 2019, 1:34 PM IST

मलेरिया और टाइफाइड ने पसारे पांव

बिलासपुर: जिले के मरवाही इलाके में मलेरिया और टाइफाइड बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम मरवाही पहुंची. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

मलेरिया और टाइफाइड ने पसारे पांव

मलेरिया और टाइफाइड की दस्तक, अस्पताल में कम पड़ रहे बिस्तर
दरअसल मरवाही इलाके में पिछले सप्ताह से लगातार मलेरिया और टाइफाइड के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पताल में मरीजों का तांता लगा रहता है. आलम ये है कि अस्पताल में मरीजों के लिए बिस्तर कम पड़ रहे हैं. ज्यादातर मरीजों को मलेरिया और टाइफाइड के बाद बुखार की शिकायत थी. मरीजों की संख्या का आंकड़ा बढ़ते देख जिला सीएमएचओ सिम्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम लेकर मरवाही पहुंचे.

कैंप लगाकर करेंगे इलाज, CMHO ने दिया निर्देश
मामले में CMHO से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जल स्तर नीचे जाने के कारण पीने का पानी गंदा होने से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं CMHO ने कुछ डॉक्टरों को कैंप कर मरीजों का इलाज करने की जवाबदारी दी है. इसी के साथ जिला कलेक्टर भी टीम के साथ मरवाही पहुंचे. जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details