बिलासपुर : मुंगेली-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर खंभे से टकराने पर दोपहिया चालक की मौत हो गई. सुबह राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हांलाकि युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बिलासपुर : गड्ढे में गिरी बाइक, युवक की मौत - छत्तीसगढ़ न्यूज
तखतपुर में हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं युवक की शिनाख्त नहीं हुई है.
सड़क हादसे में युवक की मौत
बताया जा रहा है कि, युवक दोपहिया वाहन पर मुंगेली से बिलासपुर की तरफ जा रहा था, इसी दौरान वाहन बेकाबू होकर गड्ढे में उतर गई और युवक का सिर खंभे से टकरा गया.
सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने बताया कि युवक के हाथ में शराब की बोतल भी थी.