बिलासपुर:सिरगिट्टी के इंडस्ट्रियल एरिया के पुठ्ठा कंपनी में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. आग के कारण वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. राहत की बात ये है कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया के पुट्ठा कंपनी में लगी भीषण आग नगर निगम बिलासपुर का सिरगिट्टी क्षेत्र एक बड़ा औद्योगिक परिक्षेत्र है. इस इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर बी में एक पुठ्ठा फैक्ट्री है, जहां रविवार रात 10 बजे अचानक आग लग गई, जिसने धीरे-धीरे भीषण रूप ले लिया. आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बिलासपुर के किराना दुकान में लगी आग
जिले में पिछले 24 घंटे में आग लगने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले बिलासपुर के सेमरतला इलाके में स्थित विजय पाटनवार के किराने की दुकान में दिवाली की रात अचानक आग लग गई. घटना के दौरान दुकान में रखा लाखों का सामान जल गया. आग में विजय पाटनवार के दोनों हाथ और पैर भी झुलस गए. आग लगने की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने में दुकानदार की मदद की, लेकिन सामान नहीं बचा सके. घटना में घायल दुकानदार को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: रायपुर: प्लास्टिक फैक्ट्री और गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू
रायपुर के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
इसके अलावा राजधानी रायपुर से लगे इंडस्ट्रियल एरिया उरला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में दिवाली की शाम भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसे बुझाने के लिए रायपुर नगर निगम के साथ भिलाई स्टील प्लांट के दमकल अमले को भी बुलाना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में चौकीदार का परिवार रहता था. उसके घर में 2 सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिसे आग लगने के बाद तुरंत हटा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. यहां पहुंची दमकल की टीम जब फैक्ट्री में आग बुझाने कोशिश कर रही थी, उसी दौरान फैक्ट्री का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. उस दौरान दमकलकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई.