बिलासपुर: महाशिवरात्रि पर बिलासपुर के अष्टमुखी मंदिर में ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव की गूंज हो रही है. यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है. अष्टमुखी शिव मंदिर में पूजा का खास महत्व है. इस मंदिर की महिमा सबसे अलग है इस वजह से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
100 साल पुराना है मंदिर
इस मंदिर को पंचायती शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर 100 साल पुराना है. ऐसी मान्यता है कि यहां पूजा अर्चना करने से सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है. स्थानीय लोगों के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों से भी श्रद्धालु यहां आते हैं. पहले इस मंदिर में एक छोटे से शिवलिंग को स्थापित किया गया था. लेकिन मंदिर के बढ़ते महत्व को देखते हुए दो दशक पहले इस मंदिर में एक विशाल शिवलिंग स्थापित किया गया है.