बिलासपुर/बिल्हा :माघी पूर्णिमा पर हर साल बिल्हा के ताला गांव में मेले का आयोजन किया जाता है. इस दिन सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है. श्रद्धालु मनियारी नदी में स्नान कर भगवान शिव की पूजा करते हैं. यहां विश्व विख्यात रुद्र शिव का मंदिर है. मंदिर में पूर्णिमा के दिन सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लग जाती है. इस दिन भगवान को प्रसन्न करने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं.
माघी पूर्णिमा पर लगी आस्था की डुबकी, की गई रुद्र शिव की आराधना - मनियारी नदी बिल्हा
बिल्हा के प्राचीन गांव ताला में माघी पूर्णिमा पर मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में दूर-दूर से आए श्रद्धालु शामिल हुए.
माघी पूर्णिमा पर ताला गांव में मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में कई विभाग के स्टॉल भी लगाते हैं. यहां शासन की हितग्राही योजना की जानकारी देने के लिए भी स्टॉल लगाया गया है. इस एकदिवसीय मेले में आस-पास के गांवों के भी श्रद्धालु शामिल हुए.
ताला का पुरातत्विक महत्व
पांचवी-छठीं शताब्दी के प्राचीन केंद्र ताला को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है. इस जगह को यहां मौजूद रुद्र शिव की प्रतिमा की वजह से ख्याति मिली थी. पुरातन काल के बहुत से अवशेष आज भी देखने को मिलते हैं. इस प्राचीन क्षेत्र में हर साल महोत्सव का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जाता है.