छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोनमुड़ा में माघी मेले का आयोजन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - माघी मेला का आयोजन

सोनमुड़ा में माघी मेले का आयोजन किया जा रहा है.गुरु पूर्णिमा और माघ पूर्णिमा को यहां अंचल का सबसे बड़ा मेला लगता है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

Maghi fair organized in Sonmuda
सोनमुड़ा में माघी मेले का आयोजन

By

Published : Feb 28, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 11:00 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा के सोनमुड़ा गांव में सोननदी के उद्गम स्थल में माघी मेले का आयोजन किया जा रहा है. मरवाही विधायक डॉ. केके ध्रुव भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बाबा महिपाल नंद का आशीर्वाद लिया.

सोनमुड़ा में माघी मेले का आयोजन

सोनमुड़ा में सोननदी के उद्गम स्थल पर माघ पूर्णिमा को भरने वाले मेले की शुरुआत हो गई है. मेला 6 दिन तक लगता है. सोनमुड़ा आश्रम के संचालक बाबा महिपाल नंद ने बताया कि 6 दिन तक लगने वाले इस मेले की पूरी तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी. मेले में जिला प्रशासन और पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. माघ पूर्णिमा में सोनमुड़ा में भरने वाले सालाना मेले का सभी को इंतजार रहता है.

रतनपुर में 7 दिवसीय माघी पूर्णिमा मेले का आयोजन

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु

यहां पर गुरु पूर्णिमा और माघ पूर्णिमा को अंचल का सबसे बड़ा मेला लगता है. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्य प्रदेश और बिहार प्रांत में भी सोननदी के बहने के कारण इन राज्यों के लोग भी सोनमुड़ा पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर साल यहां पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हैं. इस साल कोरोना संक्रमण के चलते मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ कुछ कम देखने को मिली.

Last Updated : Feb 28, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details