गौरेला:uma bharti visits School in gaurela गौरेला में स्थित मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल के सम्मान समारोह में शामिल होने मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "राजनीति को मैं सेवा का अच्छा माध्यम मानती हूं. लोगों की सहायता के लिए, लोगों के सहयोग के लिए, राजनीति बहुत अच्छी होती है."
शिवराज पर उमा भारती का बयान "केंद्रीय मंत्री रहते हुए रिवर इंटरलिंकिंग योजना बनाई": उमा भारती ने कहा कि" केंद्रीय जल संसाधन एवं नदी बचाओ अभियान की केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने नदियों के विकास के लिए रिवर इंटरलिंकिंग योजना बनाई थी. जिसमें 35 मिलियन हेक्टेयर सिंचाई 34000 मेगावाट पावर जनरेट करने की तैयार की थी. वहीं नदियों के जो पानी के स्रोत बंद हो गए हैं. उसे खोले जाने की आवश्यकता है. नदियों को इस तरह से जोड़ा जाए कि पर्यावरण की हानि ना हो. इसके साथ ही उद्गम को संरक्षित करने की आवश्यकता है".
यह भी पढ़ें: Raipur crime news सौतेले पिता ने की बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
"मैं तो अपने आपको पूरे देश की राजनीति में पाती हूँ": उमा भारती ने खुद की स्थिति पर पूछे गए सवाल पर कहा कि "मैं तो अपने आपको पूरे देश की राजनीति में पाती हूँ. मैं उन नेताओं में से हूं जो 2 राज्यों में से विधानसभा चुनाव लड़ी एवं दोनों राज्यों में दावेदार थी. परंतु मैंने खुद को गंगा की सेवा करने का संकल्प लिया. मैं भारतीय जनता पार्टी की नेत्री हूं. पूरे देश के लिए काम करूंगी."
पीएम मोदी को बताया भारत की प्राणशक्ति: उमा भारती ने पीएम मोदी पर कहा कि "मोदी चेहरा नहीं है वह एक जीवत शक्ति हैं. भारत राष्ट्र की प्राणशक्ति है. देश की जनता की आकांक्षा हैं. मैं मोदी की बड़ी प्रशंसक हूं. सामान्य प्रशंसक नहीं."
योगी मॉडल को बताया मीडिया की उपज: योगी मॉडल पर बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि "यह मीडिया की उपज है. शिवराज सरकार का भी एक मॉडल है. मानवीय मूल्यों के आधार पर तैयार है. वहीं उत्तर प्रदेश में योगी मॉडल काम कर रहा है. जो कठोर राजदंड का है. उत्तर प्रदेश में इसकी आवश्यकता है."
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी नहीं: उमा भारती ने आम आदमी पार्टी पर भी बयान दिया उन्होंने कहा कि "अभी वह राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान नहीं बना सकती. यहां उसे अभी तपस्या करनी पड़ेगी. जितना भारतीय जनता पार्टी ने की है. राजमाता सिंधिया जैसी महारानी ने जेल काटी है. तीन तीन पीढ़ियों के संघर्ष के बाद भारतीय जनता पार्टी इस स्थिति में पहुँची हैं".
ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की: उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने अपना हीरा खो दिया है. 2017 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण हारी और भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश के साथ ही आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण ही मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है.
भारत जोड़ो पदयात्रा पर उमा भारती ने कहा कि "यह तो मीडिया ही बता पाएगी कि उनकी यात्रा कितनी सफल है. मैं विपक्ष की बुराई नहीं करना चाहती. मोदी जी भी यही कहते हैं. मजबूत विपक्ष का होना बहुत जरूरी है".