बिलासपुर: कोरोना महामारी के बीच जहां एक ओर त्योहारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर नवरात्रि में पंडालों पर भजन कीर्तन के साथ सोमवार को 9 दिन पूरे होने के बाद अब मां दुर्गा का विसर्जन किया गया. बिलासपुर के छठ घाट पर सोमवार की सुबह से ही मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने वालों की लंबी कतारें लगी हुई है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी छठ घाट पर मौजूद रही. ताकि कोई हादसा न हो सके.
बिलासपुर: गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा का विर्सजन, प्रशासन और SDRF की टीम रही मौजूद - chhattisgarh news
नवरात्रि के 9 दिन पूरे होने के बाद छठ घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान बिलासपुर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी छठ घाट पर मौजूद रही.
पढ़ें- बालोद: धूमधाम से दी गई मां दुर्गा को विदाई
जिला और पुलिस प्रशासन ने तामझाम के साथ विसर्जन के लिए मनाही की थी. विसर्जन में मामूली तौर पर गाजे-बाजे का इस्तेमाल हुआ. लोगों ने भजन और माता के गीतों के साथ मां दुर्गा को विदाई दी. कोरोना संकट की वजह से सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किया था. जिसका लोग पालन करते दिखे. इस बार नवरात्रि के दौरान मंदिरों और पंडालों में मां की विधिवत पूजा की गई. ज्यादा भीड़ नहीं दिखी. श्रद्धालु भी कम संख्या में पूजा अर्चना करने आए. भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर समिति के द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था की गई थी, जिसके जरिए भक्तों ने मां के दर्शन किए.