बिलासपुर :पासपोर्ट बनाने वालों के लिए खुशखबरी है. पासपोर्ट बनान के लिए पुलिस वेरिफिकेशन में लोगों को होने वाली परेशानी और जटिल प्रक्रिया को सरल करने की कोशिश हो रही है ताकि लोगों को बिना किसी परेशानी के इस सेवा का लाभ मिल सके. बिलासपुर रेंज में एम पासपोर्ट की सुविधा को सरल बनाने के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है. अब सभी थानों में एम पासपोर्ट की सुविधा मिलेगी. खास बात यह है कि वेरिफिकेशन के लिए चक्कर भी नहीं काटना पड़ेगा.
जिले के सभी थानों में सेवा शुरु :पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को अब पुलिस वेरिफिकेशन के लिए थानों का चक्कर नहीं काटने पड़ेंगा.अब तक रेंज के तीन जिलों कोरबा, बिलासपुर और रायगढ़ के केवल 9 थानों में ही एम पासपोर्ट की सुविधा मिल रही थी. इस निर्देश के साथ ही रेंज के सभी 6 जिलों के थानों में एम पासपोर्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पहले चरण में बिलासपुर जिले के सभी थानों से एम पासपोर्ट की सुविधा शुरू की जा रही है.