बिलासपुर: शहर के अग्रसेन चौक स्थित बाजार से दिवाली की खरीदारी कर घर लौट रहे पिता पुत्र से पिस्टल दिखाकर लूट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले रुपये मांगे. तमंचा दिखाकर उन्हें डराया धमकाया और रुपये देने का दबाव बनाने लगे. पीड़ित पिता पुत्र के पास जब कुछ नहीं मिला तो बदमाश कपड़े का थैला ही लूटकर चले गए. पिता पुत्र दिवाली के लिए कपड़े खरीदकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान ये घटना घटी.
बिलासपुर के सिविल लाइन की घटना: सिविल लाइन पुलिस के अनुसार बिलासपुर के रिंग रोड 2 महिमा नगर में रहने वाला राजेश वाधवा चांपा के प्रकाश स्पंज आयरन में काम करता है. दिवाली के मौके पर बेटे अथर्व वाधवा को लेकर कपड़े और अन्य समान की खरीदारी करने अग्रसेन चौक व आस पास बाजार गए हुए थे.