छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण तेज, 22 सितंबर से लॉकडाउन के आदेश जारी - बिलासपुर में एक बार फिर लॉकडाउन

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन का निर्णय लिया है. बिलासपुर में एक बार फिर लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं. 22 सितंबर की सुबह 5 बजे से 28 सितंबर के रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.

lockdown-orders-issued-for-bilaspur
22 सितंबर से लॉकडाउन के आदेश जारी

By

Published : Sep 20, 2020, 2:05 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 11:32 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ रहा है. जिले में भी तेजी से वायरस का संक्रमण देखा जा रहा है. आए दिन सैकड़ों नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. लगातार कोरोना के कोहराम से दहले बिलासपुर में एक बार फिर लॉकडाउन के लिए आदेश जारी किया गया है. 22 सितंबर की सुबह 5 बजे से 28 सितंबर के रात्रि 12 बजे तक कड़ाई से लॉकडाउन को लागू करने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है.

22 सितंबर से लॉकडाउन के आदेश जारी

पढ़ें:SPECIAL: बारिश में बढ़ी कुएंमारी झरने की खूबसूरती, दूर-दूर से आते हैं सैलानी

कलेक्टर के जारी लिखित आदेश में कहा गया है कि बिलासपुर में रोजाना औसतन 250 से 300 लोगों में कोरोना संक्रमण देखा जा रहा है. जो कि चिंता का विषय बन गया है. आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो कुल 5931 लोग कोरोना संक्रमित हैं. 69 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. लिहाजा शहरी और आसपास के नगरीय क्षेत्र में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ना आवश्यक हो चुका है. तथ्यों को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है.

केवल आवश्यक सेवा मिलेगी

लॉकडाउन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कड़ाई से लागू कराई जाएगी. आवश्यक सेवाओं में पुलिस सेवा, स्वास्थ्य सेवा, पोस्टल, बिजली, पेयजल, मीडिया, सफाई, डिस्पोजल, एलपीजी आदि को रखा गया है. इस बीच मेडिकल दुकानें भी खुली रहेगी. पेट्रोल पंप और बैंकिंग वर्क को भी तय समय के लिए ही खोला जाएगा. शनिवार के आंकड़ों को देखे तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में आंशिक कमी नजर आई है. शनिवार को 97 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान हुई है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details