बिलासपुर:बिल्हा नगर पंचायत में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है. पिछले 1 सप्ताह में नगर के 15 वार्डों से लगभग 12 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. हालांकि प्रशासन ने उनके इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की है, लेकिन संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रयास भी जरूरी हैं. इसे देखते हुए बिल्हा के कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश साहू ने व्यापारियों की बिल्हा ब्लॉक सभागार में एक बैठक ली. बैठक में बिल्हा नगर के तकरीबन सभी व्यापारियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों को संक्रमण रोकथाम के प्रयासों की जानकारी दी. इसके साथ ही अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को समझाया की दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिए मास्क की अनिवार्यता जरूरी है. दुकानदार और उसके कर्मचारी भी मास्क की अनिवार्यता का पालन करें. होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट के संचालकों को एसडीएम ने ताकीद किया है. SDM ने कहा कि अपनी होटल और ढाबों में ग्राहकों को बिठाकर चाय नाश्ता और भोजन न कराएं. दुकानों में सिर्फ पार्सल की सुविधा रखें. साथ ही सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का का पूरा ख्याल रखें.