बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बिलासपुर में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं अब जिला प्रशासन से इसे बढ़ाए जाने के संकेत मिल रहे हैं. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बिलासपुर में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों में बदलाव भी किए जा सकते हैं.
कलेक्टर सारांश मित्तर ने कहा है कि इस वक्त स्थिति नियंत्रण में है और संक्रमण को रोक पाने में कुछ हद तक उन्हें सफलता मिली है. सारांश मित्तर ने बताया कि अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने लॉकडाउन को लेकर चर्चा की है. साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन को निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं उनके लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जाए.
400 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश
बिलासपुर शहर में बिना लक्षण के मरीजों के लिए 1 हजार बेड की व्यवस्था किए जाने की जरूरत है. इनमें से करीब 600 बेड की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है. कलेक्टर ने बताया कि मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी को 400 बेड की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है. जल्द ही मरीजों की सुविधा के लिए बेड की व्यवस्था कर ली जाएगी. वहीं अस्पताल में मरीजों को और किन-किन चीजों की जरूरत होगी और क्या व्यवस्था की जानी है इसपर भी चर्चा की जाएगी.