बिलासपुर: चांटापारा बस्ती के विस्थापन का मुद्दा अभी सुलझा भी नहीं था कि, अरपा नदी के किनारे बसी एक और बस्ती गोंडपारा में लोगों को मिले विस्थापन के नोटिस ने तूल पकड़ लिया है. स्थानीय लोगों ने किसी भी कार्रवाई के मद्देनजर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. इस मामले में विपक्ष ने भी अपने तेवर को तेज कर लिए हैं.
पूर्व महापौर किशोर राय ने ETV भारत से बातचीत करते हुए पहले की कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. किशोर राय ने कहा कि कोरोना के आपात स्थिति में बस्ती को उजाड़ना सरकार का हिटलरशाही रवैया है. पूर्व महापौर ने अरपा किनारे बननेवाले सम्भावित प्रोजेक्ट को संदेह के घेरे में लिया गया है. इससे पहले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चांटापारा बस्ती को उजाड़ने की कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और बरसात के साथ-साथ कोरोना काल में प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी.