छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा और रायगढ़ में वोटिंग खत्म

जांजगीर-चांपा मतदान प्रतिशत
जांजगीर-चांपा मतदान प्रतिशत

By

Published : Dec 21, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 8:36 PM IST

18:09 December 21

शाम 5 बजे तक

शाम 5 बजे तक
कोरबा मतदान प्रतिशत 
1)कटघोरा नगर पालिका परिषद -84.55
2)छुरी कला नगर पंचायत - 89.24
3)दीपका नगर पालिका परिषद-65.84
4)पाली नगर पंचायत -84.77
5) कोरबा नगर पालिक निगम - 66.08
जांजगीर-चांपा जिले में - 
74 फ़ीसदी मतदान
मुंगेली - मुंगेली जिले में कुल मतदान 78.10% रहा.
नगर पालिका मुंगेली--68.64%
नगरपंचायत लोरमी--77.38%
नगरपंचायत पथरिया--86.60%
नगरपंचायत सरगांव--79.79%
पेंड्रा-
पेंड्रा नगर पंचायत में 5 बजे तक पुरुष वोटर 83.30 तो महिला वोटर 80.40 कुल मतदान 81.85 प्रतिशत मतदान तो वहीं गौरेला में पुरुष वोटर 63.75 तो महिला वोटर 62.90 कुल 63.33 प्रतिशत हुआ मतदान.
बिलासपुर में
 71.46 % मतदान
रायगढ़- 
 निकाय चुनाव में कुल मतदान  70.73% रहा
 

रायगढ़ : निकाय चुनाव में 5 बजे तक लगभग 60% मतदान हुआ है. अभी भी कई पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है.

पेंड्रा:  नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 में निर्वाचन व्यवस्था की खुली पोल. मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटी खुली पाई गई.  अभ्यार्थियों ने दर्ज किया आपत्ति.. समय खत्म होने के बाद दोबारा अभ्यर्थियों को बुलाकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष मतपेटी सील कराई गई. 
 

17:05 December 21

2019 के नगरीय निकाय चुनाव: बिलासपुर में मतदान खत्म

 2019 के नगरीय निकाय चुनाव के तहत बिलासपुर में मतदान खत्म हुआ.

16:31 December 21

बिलासपुर के वार्ड नं 11/12 में बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान को लेकर गजब का उत्साह दिखा

बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचा

 2019 के नगरीय निकाय चुनाव के तहत बिलासपुर में मतदान खत्म हुआ.

14:27 December 21

कोरबा में 1 बजे तक का अपडेट

कोरबा मतदान प्रतिशत 1 बजे तक

  • कटघोरा नगर पालिका परिषद में -43.67
  • छुरी कला नगर पंचायत – 55.96
  • दीपका नगर पालिका परिषद-38.08
  • पाली नगर पंचायत -53.26
  • कोरबा नगर पालिक निगम -34.14

14:08 December 21

जांजगीर-चांपा में 1 बजे तक का अपडेट

जांजगीर-चांपा मतदान प्रतिशत 

नगर पालिका

  • नगर पालिका चांपा- 20.6%
  •  नगर पालिका अकलतरा- 23.08%
  •  नगरपालिका सक्ती- 15.70


नगर पंचायत

  •  राहोद- 37.11%
  •  सारागांव-19.58%
  • डभरा-30.7%
  • अडभार-37.95%
  • नवागढ-31.63
  • बलोदा-26.80%
  • बाराद्वार-22.92%
  • चंद्रपुर-24%
  • जैजैपुर- 33.53%
     

13:48 December 21

पेंड्रा और गौरेला में 1 बजे तक का अपडेट

  • बिलासपुर के पेंड्रा नगर पंचायत में दोपहर 1 बजे तक 43.86 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत गौरेला में 32.86 प्रतिशत.

13:39 December 21

कहां-कितना प्रतिशत मतदान

फर्जी वोटिंग करने घुसा युवक गिरफ्तार

मुंगेली 12:30 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • मुंगेली नगरपालिका-35.73
  • लोरमी नगर पंचायत-35.79
  • पथरिया-62.99
  • सरगांव-47.80
     

13:15 December 21

प्रत्याशी और समर्थकों के बीच झड़प, फर्जी वोटिंग करने घुसे युवक भी गिरफ्तार

प्रत्याशी और समर्थक के बीच झड़प

प्रत्याशी और समर्थक के बीच झड़प

बिलासपुर: नगर पंचायत पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 11 में मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट कराने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल सभी वार्डों में मतदान शांति पूर्ण चल रहा है.

पेंड्रा में फर्जी वोटिंग करने घुसे युवक गिरफ्तार
पेंड्रा में मतदान केंद्र 11 में फर्जी वोटिंग करने घुसे युवक को प्रशासन ने धर दबोचा है. वहीं पुलिस फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

कोरबा मतदान प्रतिशत अब तक

  • कटघोरा नगर पालिका परिषद  में -7.79
  • छुरी कला नगर पंचायत - 9.75
  • दीपका नगर पालिका परिषद-7.99
  • पाली नगर पंचायत -11.8
  • कोरबा नगर पालिक निगम 5.51
     

12:04 December 21

बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया मतदान

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चुनावी महासमर में अपने मत का उपयोग किया. साथ ही प्रदेश में भारी बहुमत से बीजेपी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया. 

11:42 December 21

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने किया मतदान

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने किया मतदान

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने वार्ड क्रमांक 40 के पीडी कॉलेज मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बता दें कि विधायक प्रकाश प्रकाश नायक वार्ड क्रमांक 40 से आते हैं. इस वार्ड में कांग्रेस के पंकज पटेल पार्षद पद के लिए प्रत्याशी हैं, उनके सामने भाजपा से मनोज देवांगन टक्कर दे रहे हैं.

11:25 December 21

रतनपुर: 90 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

रतनपुर नगर पालिका अपडेट 

कोटा विधानसभा के रतनपुर नगर पालिका के लिए सुबह से शांति पूर्ण मतदान जारी है. यहां 15 वार्ड के लिए 67 प्रत्याशी मैदान में हैं. 11 बजे तक 20 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ है.

भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर 
इसमें कांग्रेस-भाजपा ने सभी 15 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के 12 प्रत्याशी मैदान पर हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी ने 6 वार्डों से अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं, जबकि 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं.

90 साल की बुजुर्ग महिला ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में 90 साल की बुजुर्ग महिला ने  अपने मतदान का उपयोग किया. 

11:06 December 21

कोरबा: कलेक्टर और एसपी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

कलेक्टर और एसपी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

कोरबा: जिले के कलेक्टर और एसपी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह दोनों ही जिले के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी हैं. जिन्होंने मतदान कर लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. साथ ही दोनों ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया जारी है. व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है.

10:28 December 21

अमर अग्रवाल मतदान केंद्र पहुंच किया मतदान

बिलासपुर:पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. साथ ही पूर्व मंत्री ने बिलासपुर में बीजेपी की लहर बताया. 

कोरबा मतदान प्रतिशत अब तक

  • कटघोरा नगर पालिका परिषद  में -7.79
  • छुरी कला नगर पंचायत - 9.75
  • दीपका नगर पालिका परिषद-7.99
  • पाली नगर पंचायत -11.8
  • कोरबा नगर पालिक निगम 5.51
     

10:17 December 21

कोरबा: सभापति कर रहे जीत का दावा, मजदूर नेता लगा रहे सरकार पर आरोप

सभापति कर रहे जीत का दावा

कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुके हैं. आज पूरे दिन मतदाता पार्षदों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंचे नगर पालिक निगम के सभापति धुरपाल सिंह कंवर ने कांग्रेस की जीत का दावा किया, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ श्रमिक नेता राधेश्याम जायसवाल ने सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वार्ड में 10 साल से कांग्रेस के पार्षद हैं. अब जनता बदलाव चाहती है. 
 

10:07 December 21

रायगढ़ निकाय चुनाव में 10:00 बजे तक 10% मतदान

रायगढ़ निकाय चुनाव में 10:00 बजे तक 10% मतदान हुआ.

09:43 December 21

मतदाताओं में वोटिंग के लिए खासा उत्साह, कतार में लगकर किया मतदान

मतदाताओं में उत्साह

बिलासपुर अपडेट 

बिलासपुर में भी सुबह 8 बजे से मतदाताओं में वोटिंग के लिए खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के 70 वार्ड में कुल 453006 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही बिलासपुर निगम में कुल 287 प्रत्याशी मैदान में है.

शहर में कुल 497 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 40 मतदन केंद्र संवेदनशील हैं. कुल 2088 मतदानकर्मी आज अपनी डयूटी दे रहे हैं.

मतदाता में खासा उत्साह
बता दें कि सुबह से ही आज नौजवानों के साथ-साथ बुजुर्ग भी वोटिंग के लिए लाइन में लगे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
 

08:34 December 21

लोगों में उत्साह, मतदान केंद्रों में सुबह से लगी लंबी कतार

बिलासपुर/पेंड्रा:पेंड्रा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2, 3 और 4 के मतदान केंद्र में सुबह से ही मतदाता पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं.  इस दौरान एक मतदाता रामनिवास तिवारी ने मतदान केंद्र पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया. रामनिवास ने बताया कि मतदान के दिन सबसे पहले पेंड्रा के जयस्तंभ चौक पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और फिर मतदान केंद्र पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया.
 

07:37 December 21

बिलासपुर संभाग से निकाय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म

मतदान शुरू, मतदाताओं में उत्साह

बिलासपुर संभाग : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होना है. राज्य के कुल दस नगर निगमों के लिए चुनाव हो रहे हैं. प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के कुल 2840 वार्डों में मतदान होंगे. इस चुनाव में 10 हजार 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं प्रदेश में 5 हजार 415 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बता दें कि बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर-चांपा नगर निगम से हर निकाय चुनाव  के लिए मतदान शुरु हो गए हैं. वहीं बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा समेत 3 नगर निगम, नगर पालिका- 11
और नगर पंचायत- 32 से हर खबर की अपडेट देखें.

बिलासपुर संभाग: 
जिले- बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा और जांजगीर-चांपा
नगर निगम- बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा -3
नगर पालिका- 11
नगर पंचायत- 32
 

Last Updated : Dec 21, 2019, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details