गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सड़क किनारे दुकान लगाकर परिवार चलाने वालों लोगों को 10-10 हजार रुपये का लोन दिया गया. कोरोना काल में कई लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ. जिसे देखते हुए छोटे दुकानदारों को अपना काम आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है. चेक पाकर हितग्राही काफी खुश नजर आए.
दरअसल, नगर पंचायत पेंड्रा क्षेत्र में रहकर ठेला और सड़क किनारे छोटी-छोटी दुकान लगाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है. ताकि ये लोग अपने परिवार का पेट भरने में सक्षम हो सके.