छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मशहूर साहित्यकार ओम प्रकाश भारती से ETV भारत की खास बातचीत

ख्यातिप्राप्त साहित्यकार ओम प्रकाश भारती से ETV भारत ने कोरोना से आए वैश्विक संकट और भारत की वर्तमान स्थिति को लेकर खास बातचीत की है.

prof.om prakash bharti
ख्यातिप्राप्त साहित्यकार प्रोफेसर ओमप्रकाश भारती ने ETV भारत से की खास बातचीत

By

Published : May 15, 2020, 1:25 PM IST

Updated : May 15, 2020, 3:16 PM IST

बिलासपुर: महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में अध्यापन से जुड़े और देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार प्रोफेसर ओमप्रकाश भारती से ETV भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान प्रोफेसर भारती ने कोरोना के संदर्भ में वैश्विक संकट और भारत की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपना नजरिया पेश किया.

मशहूर साहित्यकार ओम प्रकाश भारती से ETV भारत की खास बातचीत

प्रोफेसर भारती ने ETV भारत से खास बातचीत में देश की वर्तमान परिस्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि 'देश की अर्थव्यवस्था लचर हो चुकी है. मजदूर अभी औद्योगिक मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं'. प्रोफेसर ने कहा कि 'उन्होंने एक समय में कृषि मजदूर के रूप में देश की अर्थव्यवस्था को ताकत दी थी. शहर ने मजदूरों को भ्रमित किया है और उन्हें प्रलोभन दिया है'.

पढ़ें:EXCLUSIVE: आदिवासियों के लिए क्या कर रही है केंद्र सरकार, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह से खास बात

प्रोफेसर ओमप्रकाश भारती ने कहा कि 'शहर से अपनी गांव की ओर लौट रहे मजदूरों से एकबार फिर उम्मीद जगी है. यही मौका है कि इन मजदूरों का तहे दिल से स्वागत हो और इन्हें कृषि कार्य के लिए भरपूर मौका मिले'. प्रोफेसर भारती ने कहा कि 'भारत का गांव अगर आत्मनिर्भर होगा, तो शहर को भी खाना मिलेगा. वर्तमान परिस्थितियों में शहर ने अपना विश्वास खो दिया है. इन परिस्थितियों में साहित्यकारों-कवियों को चाहिए कि वो एक साथ खराब व्यवस्था पर प्रहार करें, उसकी खामियों को उजागर करें और देश का मार्गदर्शन कर आशा भी जगाएं'.

श्रमिकों के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही भूपेश सरकार: रेल मंत्री

बता दें, कि जानेमाने साहित्यकार प्रोफेसर ओम प्रकाश भारती महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में अध्यापन से जुड़े हुए हैं. प्रोफेसर भारती भारत सरकार के नाट्यकला विभाग के प्रभारी, भारत सरकार के संस्कृति विभाग के निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं. वे तकरीबन 12 नाटकों की रचना कर चुके हैं. उन्हें नाटक लेखन में दो राष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं. वे 24 शोधकार्य से भी जुड़े रहे और उन्हें मौलिक लेखन के क्षेत्र में इंदिरा गांधी राजभाषा सम्मान से भी नवाजा जा चुका है.

Last Updated : May 15, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details