बिलासपुर:बिलासपुर जिले में हर साल होली पर्व पर करोड़ों की शराब बिकती है. लेकिन इस बार शराबियों ने दिवाली के पर्व को भी होली के पर्व की तरह मनाया. आबकारी विभाग के अनुसार सप्ताहभर में लगभग 15 करोड़ रुपए से अधिक के शराब (liquor consumed of cores in weekend of diwali) की खपत हुई है. होली में शराब की बिक्री करोड़ों में होती है. लेकिन यही बिक्री अब इस वर्ष के दीपावली में भी हुई. जिससे आबकारी विभाग को करोड़ों का राजस्व मिला है. liquor consumed of cores
दिवाली सप्ताह में 15 करोड़ रुपए की शराब बिकी: दीपावली की शुरुआत से लेकर 3 दिन बाद तक जिले में लगभग 15 करोड़ रुपए की शराब की खपत हुई. दिवाली वाले दिन ही शराबियों ने लगभग 3 करोड़ की शराब पी और इसके बाद भी यह सिलसिला जारी रहा. लगातार छुट्टियां होने और पर्व में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ गई थी, यही कारण है कि दीपावली पर जिले भर में इतनी भारी मात्रा में शराब की खपत हुई.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में नाबालिग अब नहीं जा सकेंगे बार, इंट्री से पहले दिखाना होगा आधार कार्ड
60 दुकानों में रोजाना 2 करोड़ का हुआ कारोबार:बिलासपुर जिले में देशी और अंग्रेजी शराब की लगभग 60 दुकानें हैं. इस बार शराबियों ने शराब की कीमत नहीं, बल्कि उसके ब्रांड के हिसाब से खरीदी की है. जिस तरह देसी शराब की बिक्री ज्यादा रहती है, उसी तरह इस बार दीपावली में अंग्रेजी शराब भी काफी डिमांड में रही. आंकड़ों की बात करें तो रोजाना जिले की 60 दुकानों से लगभग 2 करोड़ के शराब की बिक्री हुई. लोग धनतेरस से लेकर उसके 3 दिन बाद तक के 7 दिनों में 15 करोड़ रुपए से अधिक की शराब डकार गये.
उपहार के तौर पर भेंट की गई शराब: दीपावली में लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पहचान वालों को पहले मिठाई, पटाखे और तोहफे देते थे. लेकिन लगता है इस बार शराबी अपने दोस्तों को उपहार के तौर पर शराब भी गिफ्ट दिए हैं. तभी एस बार शराब की बिक्री इस बार अधिक रही.