गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ ज्यादती करने वाले आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी पाया. मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है. जहां रहने वाली एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. आरोपी ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए और इसका वीडियो भी बना लिया था. इस वीडियो को आरोपी ने नाबालिग के परिजनों को दिखाया था.जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी नाबालिग के माता पिता को दी.माता पिता ने जब आरोपी से पूछा तो उसने वीडियो डिलीट कर देने की बात कही.
पीड़िता ने बताई आपबीती :इस घटना के बाद जब माता पिता ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने कहा कि आरोपी ने कई बार उसे सामान मंगवाने के बहाने अपने घर बुलाया. उसके स्कूल जाने वाले रास्ते में वो उसके साथ अश्लील हरकत करता था. 5 जनवरी 2021 से वो लगातार कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा.इसी दौरान उसने वीडियो बना लिया और पीड़िता को दूसरी लड़कियों के साथ गलत काम करने का वीडियो भी दिखाया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.