गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:आम आदमी के निकट जाने के लिए पुलिस तरह-तरह के प्रयास कर रही है. नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के एसपी ने काफी सराहनीय काम किया है, जो अनूठा और अनुकरणीय है.
एसपी का सराहनीय कार्य
बचपन में किताबों के लिए संघर्ष की यादें अब भी पुलिस अधीक्षक सूरत सिंह परिहार के मन में ताजा हैं. एसपी ने उनको याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक अपील की. जिसमें एक निशुल्क बुक बैंक बनाने के लिए पुस्तकें देने का निवेदन किया था. एसपी के आग्रह पर तुरंत ही प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई. देश विदेश से लगातार सहयोग के लिए लोग सामने आने लगे पुस्तकों का दान करने वालों में यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के कैलिफोर्निया से लेकर मस्कट तक के लोग सामने आए. एसपी के शुरू की गई इस लाइब्रेरी में उनकी पत्नी ने भी पुस्तकें दान की किताबे दान करने वालों में स्थानीय लोग भी पीछे नहीं रहे.