छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार लगाए गंभीर आरोप - gorela news

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार (Corruption) से लेकर धान खरीदी मुद्दे पर सरकार को जमकर निशाना साधा है.

Opposition Dharamlal Kaushik
प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

By

Published : Jun 23, 2021, 10:25 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाहीःनेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) बुधवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने भूपेश सरकार (bhupesh government) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है. कौशिक ने कहा कि सरकार धान खरीदी, गोबर खरीदी, कानून व्यवस्था, रेत खनन जैसे मामलों में पूरी तरह फेल है. भूपेश सरकार में माफिया राज बढ़ गया है. नौकरशाह बेलगाम हो गए हैं.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना

धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर, सारंगढ़, महासमुंद की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अधिकारी दारू मुर्गा की मांग कर रहे हैं. महासमुंद में कन्यादान जैसे सामाजिक कार्यों में भी भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अधिकारी धरना दे रहे हैं. बावजूद इसके सरकार भ्रष्टाचार रोकने में असफल साबित हो रही है. वास्तव में सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. इस प्रदेश को बचाने के लिए बीजेपी एक बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है.

मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदलने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ली चुटकी

भूपेश सरकार धान खरीदी में फेलः नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष ने धान खरीदी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार धान खरीदी में पूरी तरह फेल है. धान अब भी समितियों में पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश बीजेपी की सरकार थी तब ऐसा नहीं होता था. धान खरीदी के साथ ही मीलिंग का भी काम किया जाता था. वर्तमान में सरकार के नीतियों के चलते सरकार को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है. इसका नुकसान भी छत्तीसगढ़ की जनता से ही वसूल की जाएगी.

वादाखिलाफी का आरोप

धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री बनाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ की सरकार जनता के साथ किए वादे को पूरा नहीं कर रही है, उसी तरह अपने पार्टी के नेता के साथ भी धोखा कर रही है. कांग्रेस पार्टी चुनाव में किए गए वादे से वादाखिलाफी कर रही है. इस दौरान अमर अग्रवाल पर माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगए. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लगातार माफिया राज बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details