बिलासपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के विवादास्पद बयान पर सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किरणमयी नायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका बयान छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है. नेता प्रतिपक्ष ने बयान वापस लेने की नसीहत दी है.
किरणमयी नायक के बयान पर कोशिक का निशाना नेताप्रतिपक्ष ने ETV से बातचीत के दौरान कहा कि उनका बयान न सिर्फ छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है, बल्कि इससे प्रदेश की बेटियों और किशोरियों का भी अपमान हुआ है. उन्हें माफी मांगकर अपना बयान वापस लेना चाहिए.
पढ़ें:'पहले मर्जी से लिव इन में रहती हैं फिर रेप का केस दर्ज कराना चाहती हैं, ऐसी लड़कियां न्याय न मांगें'
क्या कहा था महिला आयोग की अध्यक्ष ने
ETV भारत से किरणमयी नायक ने कहा कि, 'लड़कियां मर्जी से गलत संबंधों में पड़ती हैं. पढ़ी-लिखी होकर गलत रिश्ते में रहती हैं फिर रिपोर्ट लिखवाने आती हैं. ऐसी लड़कियां न्याय की उम्मीद न करें क्योंकि आपने गलत किया है. ये फिल्मी तरीके हैं कि लोग लिव इन में रह रहे हैं, हीरो-हिरोइन रह रहे हैं तो यहां भी यही शुरू कर दें. ये गलत परंपरा है. इन सबके चक्कर में महिलाओं और लड़कियों को नहीं आना चाहिए.'
पढ़ें:किरणमयी का बयान महिलाओं का अपमान, किसी भी महिला के लिए इज्जत सबसे पहले: रेणू जोगी
कई नेताओं ने साधा निशाना
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के विवादास्पद बयान के बाद से लगातार कई नेताओं ने इसे गलत बताया है. JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने बयान हास्यपद बताया है. उन्हेंने कहा कि वो उनके बयान से सहमत नहीं हैं. इसके अलावा धमतरी विधायक ने भी बयान को गलत बताया है. रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भी किरणमयी पर निशाना साधा है.
पढ़ें:महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक के बयान पर सांसद गोमती साय ने दी तीखी प्रतिक्रिया