बिलासपुर:प्रदेश में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप भी सरकार पर लगाया है. कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में जो मौतों की संख्या प्रदेश में हुई है. इसके ऊपर यदि निगाह डाले तो ये बात सामने आ रही है कि सरकार इन मौतों के आंकड़ों को छुपाने में लगी हुई है. मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निगम और पंचायतों में लंबी-लंबी लाइनें लग रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से मौत के आंकड़े सरकार जितना बता रही है, असल में उससे कई ज्यादा मौतें हो रही है. जिसका सबूत मृत्यु प्रमाण पत्र है. जितना बताया जा रहा है उससे कई गुना ज्यादा सर्टिफिकेट जारी हो रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मौतों के जो आंकड़े छुपाए जा रहे हैं वो मृत्यु प्रमाण पत्र के रूप में अब सामने आ रहे हैं.