छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमलाल कौशिक ने सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप - बिलासपुर न्यूज अपडेट

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जो लंबी-लंबी लाइने लग रही है. उससे अब मौतों का आंकड़ा सामने आ रहा है.

leader-of-opposition-dharamlal-kaushik-accused-chhattisgarh-government-of-hiding-death-figures-from-corona-in-bilaspur
धरमलाल कौशिक

By

Published : Jun 3, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 2:39 PM IST

बिलासपुर:प्रदेश में कोरोना से हुई मौत के आंकड़े को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप भी सरकार पर लगाया है. कौशिक ने कहा कि कोरोना काल में जो मौतों की संख्या प्रदेश में हुई है. इसके ऊपर यदि निगाह डाले तो ये बात सामने आ रही है कि सरकार इन मौतों के आंकड़ों को छुपाने में लगी हुई है. मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए निगम और पंचायतों में लंबी-लंबी लाइनें लग रही है.

धरमलाल कौशिक

उन्होंने कहा कि कोरोना से मौत के आंकड़े सरकार जितना बता रही है, असल में उससे कई ज्यादा मौतें हो रही है. जिसका सबूत मृत्यु प्रमाण पत्र है. जितना बताया जा रहा है उससे कई गुना ज्यादा सर्टिफिकेट जारी हो रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मौतों के जो आंकड़े छुपाए जा रहे हैं वो मृत्यु प्रमाण पत्र के रूप में अब सामने आ रहे हैं.

ढाई-ढाई साल के सीएम: 'CM हाउस में गतिविधियां हुईं तेज'

'मौतों की असलियत अब सामने आ रही है'

धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में उन्हीं मौतों के बारे में बताया जा रहा है जो रजिस्टर्ड है. लेकिन जो मौतें गांव में हुई है. होम आइसोलेशन में मौतें हो रही है. उनके बारे में कभी बताया नहीं गया. वे सभी मौतें अब सामने आ रही है. सरकार को कोरोना से मौतों के स्पष्ट आंकड़े सबके सामने रखने चाहिए. इन्हें छुपाने से कोई लाभ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमने ये बात शुरू से ही कहीं थी. ये बाते अब सच साबित हो रही है. रायपुर समेत पूरे प्रदेश मे यह दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details