बिलासपुर: कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी समस्या सामने आ रही है. कोरोना टीका लगवाने में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वॉरियर्स ही दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. बार-बार रिमाइंडर के बाद भी करीब 3 हजार 326 हेल्थ वर्कर्स ने अबतक वैक्सीन नहीं लगवाई है. स्वास्थ्य विभाग ने बचे हुए हेल्थ वर्कर्स को अब वैक्सीनेशन के लिए लास्ट अल्टीमेटम दिया है. अबतक वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण करीब 2.5 प्रतिशत वैक्सीन की डोज वेस्ट हो चुकी है.
जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए 17 हजार 503 हेल्थ वर्करों का पंजीयन किया था. इसमें से अबतक 14 हजार 177 लोगों ने टीका लगवाया है. वहीं अभी भी 3 हजार 326 लोगों को टीका नहीं लग पाया है. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन को लेकर टारगेट से पीछे चल रहा है. विभाग ने इन्हे वैक्सीनेशन के लिए कई बार रिमाइंडर भी भेजा है, बावजूद ये वैक्सीनेशन में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बचे हुए हेल्थ वर्कर्स को अब वैक्सीनेशन के लिए लास्ट अल्टीमेटम दिया है. यहीं नहीं वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण करीब 2.5 प्रतिशत वैक्सीन की डोज वेस्ट हो चुकी है.
जांजगीर चांपा: पहले चरण में 80 फीसदी लोगों का किया गया वैक्सीनेशन