छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः बारिश कम होने से जिले का सबसे बड़ा जलाशय है प्यासा

जिले के सबसे बडे जलाशय खारंग में पानी का भराव सिर्फ 27 फीसदी तक है. जो सिंचाई जल की उम्मीद लगाए किसानों के लिए बड़े झटके से कम नहीं. जलाशय में 50 फीसदी से ज्यादा जलभराव होने ही सिंचाई जल दे पाना सम्मभव है.

जलाशय खारंग में पानी का भराव सिर्फ 27 फीसदी तक

By

Published : Jul 28, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 1:11 PM IST

बिलासपुरः बारिश की बेरुखी से पूरे प्रदेश में जल संकट बहूत बड़ी समस्या बनी हुई है. इस कारण कृषि की स्थिति काफी खराब है और जलाशयों में पानी सिर्फ तलहटी तक ही भरा मिलेगा. जिले के सबसे बडे जलाशय खारंग में पानी का भराव सिर्फ 27 फीसदी तक है. जो सिंचाई जल की उम्मीद लगाए किसानों के लिए बड़े झटके से कम नहीं. जलाशय में 50 फीसदी से ज्यादा जलभराव होने कि स्थिति पर ही सिंचाई के लिए पानी दे पाना संभव है.

जिले के सबसे बडा जलाशय खारंग खुद प्यासा

क्या कहते हैं आंकड़े
बीते साल के हिसाब से जलाशय में जलभराव के आंकड़ों को देखें तो वर्तमान में जल भराव बहुत कम है.

  • साल 2017 में अभी तक खारंग जलाशय में 31 फीसदी जलभराव हो गया था.
  • साल 2018 में अभी तक 45 फीसदी जलभराव की अच्छी खासी स्थिति बन गई थी.
  • लेकिन बरसात के दो महीने पूरे होने के बाद भी खारंग जलाशय के जलभराव में 6 फीसदी तक ही वृद्धि हुई है, वर्तमान जलभराव कि स्थिति सिर्फ 27 फीसदी आंकड़े में रुका हुआ है.

बारिश की स्थिति औसत से कम
जिले में अभी तक 330.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो औसत बारिश के आंकड़े 465.6 मिलीमीटर से लगभग 29 फीसदी कम है. और जिले में लगभग 90 हजार हेक्टेयर में रोपाई का काम होना है. जिसमें बारीश के खराब स्थिति के कारण 35 फीसदी रोपाई काम पूरा हो पाया है.

Last Updated : Jul 28, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details