बिलासपुर: जिले का बोदरी आजादी के इतने सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. यहां के वार्ड में सड़क तक नहीं है. अंग्रेजों के जमाने से जस के तस पड़े इस वार्ड के लोग अब विकास को लेकर सरकार को कोस रहे हैं. रहवासी बताते हैं कि वार्ड में नाली नहीं होने के कारण बोदरी नगर पंचायत की हालत बहुत बदतर हो गई है. रहवासियों का कहना है कि यहां नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी झांकना तक पसंद नहीं करते. पार्षद चुनाव के बाद समस्या से पल्ला झाड़ने लगते हैं. यही वजह है कि बोदरी निकाय के वार्ड क्रमांक 10 में आज भी आजादी के पहले जैसे हालात हैं.
दरअसल, डड़ह पहले ग्राम पंचायत था, जिसे विकास का हवाला देकर बोदरी नगर पंचायत का वार्ड क्रमांक 10 बना दिया गया है. सड़क के नहीं होने से लोग अभी रेल पटरी पार कर चकरभाटा आते-जाते हैं. रहवासियों की मानें तो डड़ह के लिए पहले सड़क का काम प्रस्तावित था, जिस पर आधे-अधूरे काम को बंद कर दिया गया. सड़क के लिए आए पैसे की भी बंदरबांट हो गई.