बिलासपुर: कोरोना वायरस के चलते दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को अहमदाबाद से लेकर दो ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही उन्हें सैनिटाइजर भी दिया गया. सभी यात्रियों के सामानों को भी सैनिटाइज किया गया. इन सभी को मास्क बांटे गए. बसों के माध्यम से इन्हें इनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.
मजदूरों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दूसरे राज्यों में कमाने के लिए गए कर मजदूरों पर पड़ा है. लॉकडाउन लगते ही लाखों मजदूर अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर फंस गए थे. वहीं अब सरकार इन मजदूरों की वापसी के लिए तमाम प्रयास कर रही है. मजदूरों को बस और ट्रेन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद से मजदूरों को लेकर दो ट्रेन मंगलवार को बिलासपुर पहुंची. जहां मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान मजदूरों को पानी की बॉटल और खाने के पैकेट दिए गए.