छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंडर ब्रिज की मिट्टी गिरने से मजदूर की दबकर मौत - मजदूर की मौत

टेंगनमाड़ा में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. पुलिस ने सारी प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

labour dies due to soil collapse
अंडरब्रिज में चल रहा काम

By

Published : Mar 27, 2021, 6:36 AM IST

बिलासपुर: बेलगहना चौकी अंतर्गत टेंगनमाड़ा में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. जिसकी सूचना मजदूरों ने ठेकेदार के साथ बेलगहना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव का पंचनामा बयान लेकर आगे की कार्रवाई की कार्रवाई की जा रही है.

मजदूर की मौत

अंडरब्रिज में काम कर रहा था मजदूर

बेलगहना पुलिस ने बताया कि रामेश्वर सिंह गोड़, करवा निवासी, निर्माणाधीन अंडर ब्रिज गड्ढे में घुसकर काम कर रहा था. इसी दौरान दोपहर में अंडर ब्रिज की मिट्टी उसके ऊपर गिर गई. जिसके चलते उसकी दबकर मौत हो गई.

धमतरी: होली मनाने जा रहे दो लोगों की सड़क हादसे में मौत

परिजनों को सौंपा गया शव

आसपास के मजदूरों ने तत्काल इसकी सूचना बेलगहना पुलिस के साथ 108 को दी. तब वह घटनास्थल पर पहुंची. जहां पर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details