बिलासपुर: बेलगहना चौकी अंतर्गत टेंगनमाड़ा में निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्टी गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. जिसकी सूचना मजदूरों ने ठेकेदार के साथ बेलगहना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां पर आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद शव का पंचनामा बयान लेकर आगे की कार्रवाई की कार्रवाई की जा रही है.
अंडरब्रिज में काम कर रहा था मजदूर
बेलगहना पुलिस ने बताया कि रामेश्वर सिंह गोड़, करवा निवासी, निर्माणाधीन अंडर ब्रिज गड्ढे में घुसकर काम कर रहा था. इसी दौरान दोपहर में अंडर ब्रिज की मिट्टी उसके ऊपर गिर गई. जिसके चलते उसकी दबकर मौत हो गई.