बिलासपुर :शनिचरी रपटा पुल पर मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया. यह जाम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और करीब तीन घंटे बाद समाप्त कर दिया गया. हादसे में अपने साथी की मौत के बाद मजदूर मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा (Workers did Chakkajam to increase compensation amount) राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. बता दें कि बीते रविवार को तारबाहर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे काम कर रहे कुछ मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
25 हजार का मिला था मुआवजा
चक्काजाम में शामिल मजदूरों का कहना था कि मृतक मजदूर के परिजनों को महज 25 हजार रुपए का मुआवजा मिला. जबकि घायलों को कुछ भी नहीं दिया गया था. इस मामले में मजदूरों ने चक्काजाम कर मृत महिला मजदूर के परिजनों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. करीब 3 घंटे तक चले चक्काजाम के बाद सुबह 11 बजे मौके पर सक्षम अधिकारी पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने मजदूरों को समझाइश दी और राशि बढ़वाने का आश्वासन भी दिया. फिर मजदूरों ने चक्काजाम खत्म कर दिया.