छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हादसे में हुई थी मजदूर की मौत, मुआवजा राशि बढ़वाने को शनिचरी बाजार में 3 घंटे चक्काजाम - laborer died in bilaspur accident

Workers did Chakkajam to increase compensation amount : बीते रविवार को बिलासपुर के तारबहार इलाके में एक नाबालिग कार चालक ने कुछ मजदूरों को कुचल दिया था. हादसे में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि 8 घायल हो गए थे. मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने को लेकर मजदूरों ने आज तीन घंटे तक चक्काजाम किया.

Workers did Chakkajam to increase compensation amount
मुआवजा राशि बढ़वाने को तारबहार में 3 घंटे चक्काजाम

By

Published : Feb 22, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 3:23 PM IST

बिलासपुर :शनिचरी रपटा पुल पर मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया. यह जाम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और करीब तीन घंटे बाद समाप्त कर दिया गया. हादसे में अपने साथी की मौत के बाद मजदूर मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा (Workers did Chakkajam to increase compensation amount) राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. बता दें कि बीते रविवार को तारबाहर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे काम कर रहे कुछ मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया था. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

मुआवजा राशि बढ़वाने को शनिचरी बाजार में 3 घंटे चक्काजाम

25 हजार का मिला था मुआवजा
चक्काजाम में शामिल मजदूरों का कहना था कि मृतक मजदूर के परिजनों को महज 25 हजार रुपए का मुआवजा मिला. जबकि घायलों को कुछ भी नहीं दिया गया था. इस मामले में मजदूरों ने चक्काजाम कर मृत महिला मजदूर के परिजनों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. करीब 3 घंटे तक चले चक्काजाम के बाद सुबह 11 बजे मौके पर सक्षम अधिकारी पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों ने मजदूरों को समझाइश दी और राशि बढ़वाने का आश्वासन भी दिया. फिर मजदूरों ने चक्काजाम खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें :बिलासपुर : तेज रफ्तार बस ने मारी कार को टक्कर, एक घायल, एक की मौत

नाबालिग चला रहा था कार
तारबहार के सीएमडी कॉलेज चौक के सड़क किनारे कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया था. घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है. घटना में मौके पर एक महिला मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 8 घायल हो गए थे. शहर के भारतीय नगर निवासी कक्षा 12वीं का एक नाबालिग छात्र कार चला रहा था.

Last Updated : Feb 22, 2022, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details