छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kumari Selja Attacks Bjp : रमन सरकार के 15 साल पर बघेल सरकार के चार साल भारी: कुमारी शैलजा - Booth Chalo campaign of Chhattisgarh

Kumari Selja Attacks Bjp छत्तीसगढ़ कांग्रेस बूथ चलो अभियान के सहारे चुनाव की तैयारियों में जुटी है.बिलासपुर में भी बूथ चलो अभियान का आगाज किया गया.जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे. इस दौरान कुमारी शैलजा ने केंद्र की मोदी सरकार और पूर्व की बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

Kumari Selja Attacks Bjp
कुमारी शैलजा का बीजेपी पर हमला

By

Published : Jun 30, 2023, 5:32 PM IST

बिलासपुर :छत्तीसगढ़ कांग्रेस बूथ चलो अभियान चला रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर में अभियान की शुरुआत हुई.जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पहुंचे. इस दौरान कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कुमारी शैलजा के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में जो काम कांग्रेस सरकार ने चार साल में किए हैं वो पहली की बीजेपी सरकार ने 15 साल में नहीं किए. प्रदेश के किसानों को उनके हक कांग्रेस सरकार ने दिलाया है.हजारों बेरोजगारों को नौकरी देकर इज्जत के साथ सिर उठाने का मौका मिला है.

कांग्रेस पार्टी किन लोगों को देती है टिकट :चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कुमारी शैलजा ने जानकारी दी है. कांग्रेस में टिकट हमेशा पार्टी तय करती है. व्यक्ति विशेष के द्वारा टिकट नहीं तय की जाती. कांग्रेस उन लोगों को टिकट देती है जो आम जनता के बीच रहते हैं. आम जनता के बीच उनके हक की लड़ाई लड़ते हैं. आम जनता के काम को पूरा करने में जो व्यक्ति सक्रिय रहता है कांग्रेस उन्हें ही टिकट देती है.

किस सिस्टम से मिलेगा टिकट : टिकट बांटने का हमारी पार्टी में एक अलग सिस्टम होता है. हमारी पार्टी का सिस्टम है कि स्टेट इलेक्शन कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटी, सेंट्रल इलेक्शन कमेटी से टिकट फाइनल किया जाता है. इसके अलावा देखा जता है कि कौन उम्मीदवार जीताऊ है. इन सारी बातों का मापदंड तय होता है. संगठन के लोग काम करते हैं. वह टिकट के उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलेगा. इसके साथ ही कुमारी शैलजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है.


'' हम इस बात पर विश्वास रखते हैं कि इस बार पिछले बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी. हमने लोगों से किए वायदे पूरे किए हैं. जनता मानती है कि, कांग्रेस जो वादा करती हैं, उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करती है. कांग्रेस जुमलेबाजी नहीं करती, झूठ के बुनियाद पर राजनीति नहीं करती. राहुल जी ने यहां आकर जो न्याय का वादा किया. उसको हमने पूरा किया है. सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में अच्छे फैसले हुए हैं.'' कुमारी शैलजा, प्रदेश प्रभारी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता: किसी के लिए पेट्रोल डलवाने का जरिया तो किसी के लिए है रूम का किराया
Bemetara News: बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली
Raipur News: बेरोजगारी भत्ते पर कांग्रेस और बीजेपी में ठनी, सीएम बघेल का रमन पर निशाना


डैमेज कंट्रोल की बात से इनकार :वहीं कुमारी शैलजा ने कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह के डैमेज कंट्रोल से इनकार किया है. टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर डैमेज कंट्रोल करने की बात से कुमारी शैलजा ने इनकार किया है. टीएस सिंहदेव पहले भी मंत्री थे, मंत्रिमंडल का हिस्सा थे.उनका एक स्टेटस रहा है.

कुमारी शैलजा ने बड़ी साफगोई से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में डैमेज कंट्रोल की बात को टाल दिया. कांग्रेस ने चुनाव से ऐन 4 महीने सिंहदेव को मनाने की कोशिश की है. अब देखना होगा कि बूथ चलो अभियान के जरिए कैसे कांग्रेस अपने दूसरे नेताओं को कैसे साध पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details