छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: सादगी के साथ मनाई गई जन्माष्टमी, नहीं हुआ मलखंभ - मलखंभ

न्यायधानी बिलासपुर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान विधायक शैलेश पांडेय ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए मास्क का वितरण किए.

krishna-janmashtami-celebrated-in-bilaspur
बिलासपुर में मनाई गई जन्माष्टमी

By

Published : Aug 13, 2020, 1:56 AM IST

बिलासपुर: देशभर में सनातन धर्म के आराध्य श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. कोरोना काल होने की वजह से भले ही कार्यक्रम में लोग एकत्रित न हो रहे हों, लेकिन अपने-अपने तरह से लोग अपने आराध्य को याद करना नहीं भूलते हैं. इसी के तहत न्यायधानी बिलासपुर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े सादगी के साथ मनाया गया.

विधायक शैलेश पांडेय ने कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी

कोरोना ने जन्माष्टमी का रंग किया फीका, 200 साल बाद राधावल्लभ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

इस दौरान कार्यक्रम में विधायक शैलेश पांडेय ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों को मास्क बांटे. साथ ही छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया. बिलासपुर में हर वर्ष मलखम्ब प्रतियोगिता आयोजित कर की जाती रही है, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के साए की वजह से इस वर्ष भगवान श्री कृष्ण की फोटो पर पुष्पमाला अर्पित कर सादगी के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.

SPECIAL: संतान की दीर्घायु का पर्व कमरछठ, इस दिन महिलाएं सगरी कुंड बनाकर करती हैं पूजा अर्चना

विधायक ने कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी

इसी ते तहत बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने कोरोना से सुरक्षा के लिए उन्होंने लोगों को मास्क का वितरण भी किया. कार्यक्रम में कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से सरकार के लगाए गए नियमों का पालन किया गया. विधायक ने इस दौरान सभी कृष्ण भक्तों को मास्क देने के साथ कोरोना वायरस से सतर्क रहने की अपील की. साथ ही विधायक शैलेश पांडेय ने समस्त जिलेवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details