बिलासपुर: देशभर में सनातन धर्म के आराध्य श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. कोरोना काल होने की वजह से भले ही कार्यक्रम में लोग एकत्रित न हो रहे हों, लेकिन अपने-अपने तरह से लोग अपने आराध्य को याद करना नहीं भूलते हैं. इसी के तहत न्यायधानी बिलासपुर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े सादगी के साथ मनाया गया.
कोरोना ने जन्माष्टमी का रंग किया फीका, 200 साल बाद राधावल्लभ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक शैलेश पांडेय ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लोगों को मास्क बांटे. साथ ही छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया. बिलासपुर में हर वर्ष मलखम्ब प्रतियोगिता आयोजित कर की जाती रही है, लेकिन कोरोना वैश्विक महामारी के साए की वजह से इस वर्ष भगवान श्री कृष्ण की फोटो पर पुष्पमाला अर्पित कर सादगी के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.