कोटा:बिलासपुर संभाग का कोटा विधानसभा सीट कांग्रेस का अभेध किला रहा है. यहां काफी अरसे से कांग्रेस का कब्जा रहा. लेकिन साल 2018 के चुनाव में जेसीसीजेने इस सीट पर जीत दर्ज कर कांग्रेस से यह सीट छीन ली. हालांकि कांग्रेस का गढ़ वापस कांग्रेस को मिल गया. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को जीत मिली है. इस बार अटल श्रीवास्तव ने बीजेपी के धाकड़ नेता कहे जाने वाले प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को हरा दिया. इतना ही नहीं अटल श्रीवास्तव ने इस बार जोगी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी को भी इस सीट से मात दी है. इस सीट पर साल 2018 में रेणु जोगी चुनाव जीती थी. Atal Srivastava in race of cg opposition leader
कोटा के चुनावी मुद्दे: कोटा सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने पार्टियों के घोषणा पत्र और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस के उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने बघेल सरकार की योजनाओं का हवाला दिया. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पीएम मोदी के वादों और देश के विकास की बात कहते हुए वोट मांगे. जबकि जेसीसीजे की तरफ से छत्तीसगढ़ियावाद का नारा बुलंद किया गया.