कोरबा: शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरबा प्रवास पर थे. आम सभा के लिए मुख्यालय के घंटाघर ओपन थिएटर में मंच सजाया गया था, जहां बड़ी तादात में लोग मौजूद थे. सीएम ने 13 हजार 356 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की सौगात की घोषणा की. ठीक इसी समय सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 14 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश वायरल हुआ. जिसमें कोरबा जिले के कलेक्टर संजीव झा और नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभाकर पांडे का ट्रांसफर कर दिया गया था. जिस वक्त यह आदेश आया, उस वक्त दोनों ही अधिकारी सीएम भूपेश बघेल के साथ मंच पर मौजूद थे.
IAS Transfer In Chhattisgarh: सीएम की सभा का सजा था मंच, कार्यक्रम के बीच ही कलेक्टर और आयुक्त का हो गया तबादला ! - आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी
IAS Transfer In Chhattisgarh प्रदेश सरकार ने आईएस और राज्य प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर एक 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. इनमें बिलासपुर और कोरबा जिले के कलेक्टर भी बदले गए हैं. लेकिन इस आदेश के जारी होने की टाइमिंग को लेकर चर्चाएं तेज हैं. जिस समय यह आदेश जारी हुआ, उस समय कलेक्टर और आयुक्त दोनों ही सीएम के साथ मंच पर मौजूद थे.
संजीव गए बिलासपुर, तो पांडे मुंगेली: सीएम के कार्यक्रम के बीच जारी स्थानांतरण आदेश को लेकर चर्चाएं तेज हैं. कोरबा के कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे 2011 बैच के आईएएस संजीव कुमार झा को कोरबा से बिलासपुर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है. जबकि 2009 बैच के आईएएस सौरभ कुमार को बिलासपुर जिले से ट्रांसफर कर कोरबा का नया कलेक्टर बनाया गया है. इसी स्थानांतरण आदेश में सरगुजा में आयुक्त का प्रभार संभाल रही 2018 बैच की आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई को कोरबा जिले का नया नगर पालिक निगम आयुक्त बनाया गया है.
21 जुलाई को पड़ा था ईडी छापा, अब भेजे गए मुंगेली:नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त का प्रभार संभाल रहे आईएएस प्रभाकर पांडे के कोरबा स्थित निवास में बीते 21 जुलाई को ईडी का छापा पड़ा था. इसके बाद से वह कार्यालय नहीं आ रहे थे. भाजपाई पार्षदों ने एक दिन पहले सिविल लाइन थाने में एक लिखित आवेदन दी थी. जिसमें उन्होंने आयुक्त के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा था. राज्य शासन ने एक अन्य आदेश में 28 जुलाई को आईएएस प्रभाकर पांडे को कोरबा में यथावत रखने संबंधी आदेश भी जारी किया था. लेकिन अब उन्हें मुंगेली का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है.