बिलासपुर: चाकू के हमले से एक सब्जी व्यापारी घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला सिविल लाइन पुलिस थाना इलाके का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमले के कारणों का पता भी नहीं चल सका है.
सब्जी व्यापारी पर अज्ञात लोगों ने किया चाकू से हमला कोरिया में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला
संतोष पटेल बिलासपुर में फेरी लगाकर सब्जी बेचता है. दोपहर को जब सब्जी बेच कर संतोष वापस घर जा रहा था. तब कुदुदंड तुलजा भवानी मंदिर के सामने कुछ युवकों से उसकी बातचीत हुई थी. इसके बाद वहां खड़े युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में संतोष बुरी तरह से घायल हो गया.
112 की सहायता से पहुंचाया अस्पताल
सब्जी व्यापारी पर हुए हमले के बाद किसी ने घटना की जानकारी 112 की टीम को दी. तत्काल 112 की टीम मौके पर पहुंची है. टीम ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. घटना का कारण अभी अज्ञात है. पुलिस जांच के बाद खुलासे की बात कह रही है.