छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किरणमयी नायक का बिलासपुर दौरा, उज्ज्वला मामले में होगी सुनवाई

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक आज से दो दिवसीय बिलासपुर दौरे पर रहेंगी. इस दौरान बहुचर्चित उज्ज्वला केस पर भी वह सुनवाई करेंगी.

Kiranmayee nayak visits Bilaspur
किरणमयी नायक का बिलासपुर दौरा

By

Published : Jan 28, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 9:40 AM IST

बिलासपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक 28 और 29 जनवरी को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी. उज्ज्वला शेल्टर होम केस में राज्य महिला आयोग सुनवाई करेगा. उज्ज्वला केस उजागर होने के बाद राज्य महिला आयोग ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया था. 28 जनवरी का दिन इस महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए निर्धारित किया गया था.

राज्य महिला आयोग करेगा उज्ज्वला मामले की सुनवाई

किरणमयी नायक आज 28 जनवरी को रायपुर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे बिलासपुर के विश्राम गृह पहुंचेंगी. इसके बाद जल संसाधन विभाग के प्रार्थना भवन पहुंचकर जिले से मिले आवेदनों और प्रकरणों की सुनवाई करेंगी. इसके बाद शाम 5 बजे विश्राम गृह पहुंचकर नागरिकों से मुलाकात करेंगी. 29 जनवरी को 11 बजे से प्रार्थना भवन में सुनवाई करेंगी. सुनवाई के बाद शाम 5 बजे जनप्रतिनिधियों, नागरिकों से विश्राम भवन में मुलाकात के बाद शाम 6 बजे राजधानी रायपुर रवाना हो जाएंगी. इस बार इस सुनवाई में चर्चित उज्ज्वला प्रकरण में सुनवाई निर्धारित की गई है.

पढ़ें: जो इच्छा हो वो करें, खुलकर जिये बेटियां-किरणमयी नायक

क्या है उज्ज्वला शेल्टर होम केस ?

  • 17 जनवरी को सामने आया मामला, युवतियों ने संचालक पर प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए.
  • 18 जनवरी को पुलिस ने उज्जवला गृह के कर्मचारियों पर सिर्फ धारा 294, 323, 342 के तहत अपराध दर्ज किया.
  • 19 जनवरी को युवतियां मीडिया के सामने आईं, संचालक पर छेड़छाड़, दुष्कर्म, मारपीट व प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.
  • 20 जनवरी को महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने उज्ज्वला गृह खाली करवाकर युवतियों व महिलाओं को उनके घर भेज दिया.
  • 20 जनवरी को ही पीड़ितों ने आईजी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई.
  • 21 जनवरी को पुलिस ने पीड़ितों का जिला कोर्ट में बयान कराया.
  • 21 जनवरी को कोर्ट में बयान के दौरान पीड़ितों ने छेड़छाड़ व प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.
  • 21 जनवरी को ही पुलिस ने संचालक जितेंद्र मौर्य सहित तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
Last Updated : Jan 28, 2021, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details