बिलासपुर: जिले में पुलिस ने अपहरण के आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्रा के अपहरण के कुछ घंटे बाद ही घटना में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम प्रशांत बताया जा रहा है जो उसी यूनिवर्सिटी का छात्र है. प्रशांत ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे प्रशांत बाइक से पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और अपने दोस्तों की मदद से छात्रा को जबर्दस्ती उठा कर अपने साथ ले गया. घटना के वक्त छात्रा के दोस्त भी उसके साथ मौजूद थे. दोस्तों ने इसकी जानकारी कोनी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर युवक की तलाश में जुट गई.