बिलासपुर:शहर में गोवर्धन यादव उर्फ केजऊ यादव की 6 फरवरी को अमेरी में संदिग्ध मौत हुई थी, इस मामले में परिजनों का विरोध प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में परिजनों की मांग पर बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने जांच टीम बनाई थी. जिसके रिपोर्ट के आधार पर कार सवार स्वप्निल गुप्ता, सौरभ शिंदे, सुयश केडिया और शोभा मधुकर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस की जांच पूरी, यादव समाज कर रहा प्रदर्शन: इधर जिस पर आरोप लगा है, उनका कहना है कि घटना वाली रात मृतक केजऊ शराब के नशे में धुत था और गाड़ी नहीं चला पा रहा था. इसलिए उन्होंने उसे रुकने के लिए कहा. गाड़ी रुकते ही वह उतरकर भागने लगा. इसी दौरान वह नाली में गिरकर चोटिल हुआ और उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच के अनुसार, कार के भीतर ड्राइवर के साथ मारपीट करने के कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस अपनी जांच पूरी कर चुकी है. लेकिन इस मुद्दे पर यादव समाज प्रदर्शन करता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें:Road accident in bilaspur: तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आया युवक, 500 मीटर तक घसीटता रहा