छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कंवर समाज के लोगों ने अजीत जोगी को किया समाज से बहिष्कृत

बिलासपुर के पेंड्रा में हाई पॉवर कमेटी ने अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हुए फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही समाज के लोगों ने बैठक कर अजीत जोगी को कंवर समाज से बहिष्कृत कर दिया है.

छानबीन कमेटी के फैसले के बाद कंवर समाज के लोगों ने की सामाजिक बैठक

By

Published : Aug 31, 2019, 12:01 AM IST

बिलासपुर:मरवाही के कंवर समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी को समाज से बहिष्कृत कर दिया है. हाई पावर कमेटी के फैसले को देखते हुए समाज के लोगों ने यह फैसला लिया है.

अजीत जोगी को कंवर समाज ने किया बहिष्कृत

अजीत जोगी के जाति मामले में छानबीन कमेटी के फैसले के बाद कंवर समाज के लोगों ने सामाजिक बैठक की, जिसमें में समाज के लोगों ने कमेटी के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही जोगी पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आदिवासी बताकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए समाज के लोगों ने नाराजगी जताई है.

अजीत जोगी को कंवर समाज ने किया बहिष्कृत
पेंड्रा जमीदारी की बैठक में अध्यक्ष धीरपील सिंह ने कहा कि अजीत प्रमोद कुमार जोगी को कंवर समाज से बहिष्कृत करते हैं. बैठक में फैसला लिया है कि जो भी कंवर समाज के लोग किसी भी सामाजिक कार्य में अजीत जोगी को बुलायेगा, उसे समाज समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा. साथ ही उस व्यक्ति को सामाजिक दंड भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details