बिलासपुर :नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए राजनांदगांव के एसपी विनोद चौबे की स्मृति में मंगलवार को पुलिस मैदान में देर रात शहीद विनोद चौबे चैरिटी ट्रस्ट (Vinod Choubey Charitable Trust) ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इस कवि सम्मेलन में देशभर के ख्याति प्राप्त कवि पद्मश्री डॉक्टर सुनील जोगी, हास्य और व्यंग के लिए जाने वाले कवि डॉ संपत सरल, कवि अखिलेश चंद्र द्विवेदी, कवि प्रियांशु गजेंद्र, कवि हिमांशु बवंडर,कवित्री सपना सोनी ने अपनी कविता से बिलासपुर वासियों को पूरी रात गुदगुदाया. (Kavi Sammelan organized in Bilaspur)
ठंड में भी श्रोताओं की उमड़ी भीड़ :कवियों ने अपनी कविता के माध्यम से श्रोताओं को कभी गुदगुदाया तो कभी वीर रस की कविताओं से जोश भर दिया. कवियों ने वीर रस की कविताएं प्रस्तुत कर ठंड भरे मौसम में गर्माहट ला दी. सम्मेलन में कवियों ने चुटकुले रचनाओं से जहां लोगों को खूब हंसाया. वहीं वीर रस, श्रृंगार और हास्य रस से ओतप्रोत रचनाओं के माध्यम से लोगों को बांधे रखा. हर कविता पर तालियां बजती रही. हास्य, व्यंग्यात्मक रचनाओं की कविताओं से श्रोता स्नेह पर कवियों ने अपने शेर और शायरी पेश कर माहौल को अलग ही रंग दिया था.