बिलासपुर: कानन पेंडारी जू में लगातार हो रही जानवरों की मौत जू प्रबंधन की कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है. कानन पेंडारी में जानवरों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बार कानन में मादा नीलगाय की मौत हो गई है, जिसका आनन-फानन में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.
बिलासपुर: कानन में नहीं थम रहा बेजुबानों की मौत का सिलसिला - कानन पेंडारी में नीलगाय की मौत
बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में मादा नीलगाय की मौत से जू प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जू प्रशासन ने आनन-फानन में मृत नीलगाय का अंतिम संस्कार भी कर दिया है.
बिलासपुर: कानन में नहीं थम रहा बेजुबानों की मौत का सिलसिला, लापरवाही की भेंट चढ़ी नीलगाय
बताया जा रहा है कि नीलगाय पिछले पांच दिनों से बीमार थी और कानन स्थित अस्पताल में डॉक्टरों की देख-रेख में थी. हालांकि जू प्रबंधन नीलगाय की मौत को स्वाभाविक बता रहा है, प्रबंधन का दावा है कि नीलगाय की उम्र 18 वर्ष थी और उम्रदराज होने के कारण उसकी मौत हुई.