बिलासपुर:कानन पेंडारी जू में सोमवार को एक चीतल की मौत हो गई, जिसकी वजह से पूरा जू प्रशासन परेशान है. बताया जा रहा है कि चीतल की मौत अधिक उम्र हो जाने की वजह से हुई है, लेकिन एहतियात बरतते हुए कोरोना संक्रमण से जू के जानवरों को बचाने के लिए बिलासपुर नगर निगम की टीम ने एडवाइजरी जारी कर जू में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करा दिया है.
बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में लगातार वन्यजीवों की मौत हो रही है, जिससे जू प्रशासन सकते में है. सोमवार को हुई चीतल की मौत पर DFO ने सफाई देते हुए कहा है कि इसकी मौत अधिक उम्र हो जाने के वजह से हुई है. दूसरी ओर न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स जू में बाघ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद देश में सभी जू को एडवाइजरी जारी कर दी गई है.