पेंड्रा:कांग्रेस इन दिनों देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है. कांग्रेस किसान और पेट्रोल-डीजल समेत एलपीजी गैस के मुद्दे को लेकर सड़क पर है. गौरेला में भी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मंहगाई के खिलाफ पदयात्रा निकाली. सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ छलावा कर रही है.
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने केंद सरकार पर निशाना साधा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में पूर्व सीएम रमन अब नहीं आते साइकिल पर नजर !
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कांग्रेस किसानों के अधिकार के लिए पदयात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि किसानों को अधिकार दिलाना है. केंद्र सरकार किसानों की सुन नहीं रही है. कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के नेतृत्व में 20 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गई.
पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, सड़क पर उतरी कांग्रेस
हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी
मरवाही विधानसभा के मझगवां गांव से रैली शुरू की गई थी. कोटा विधानसभा के सेमरा गांव में रैली समाप्त की गई. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह लड़ाई सड़क से शुरू होकर संसद तक जाएगी. कार्यक्रम का अभी आगाज हुआ है. आगे इस कार्यक्रम की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रूपरेखा तय किया जाएगा.
बढ़ती मंहगाई के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस
सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि मोदी सरकार कुछ निजी लोगों को लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार गरीब जनता की जेब खाली कर रही है. मंहगाई के खिलाफ लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी. मोदी सरकार में हमें बहस का मौका ही नहीं दे रहे हैं. सांसद ने कहा कि हम लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में आवाज उठा रहे हैं. देश में मंहगाई आसमान ढू रही है. मोदी सरकार गरीबों को लूटने में लगी है. किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है.